यूपी की फुटबॉल टीम पर ट्रेन में हमला,7 घायल 

0 15

लखनऊ— उत्तर प्रदेश की फुटबॉल टीम पर कुछ अज्ञात हमलावारों ने चलती ट्रेन पर हमला कर दिया, जिसमें सात सदस्य घायल हो गए. यह घटना देवरिया में भटपारानी रेलवे स्टेशन के पास ग्वालियर-बरूनी एक्सप्रेस में हुई. ये अज्ञात हमलावर मंगलवार को देवरिया जिले से ट्रेन में चढ़े थे.

 

Related News
1 of 103

बताया जा रहा कि फुटबॉल खिलाड़ी अपने कोच के साथ बिहार के समस्तीपुर में राज्य स्तर के टूर्नामेंट से हिस्सा लेकर लौट रहे थे.  पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हमले में टीम के सात सदस्यों को चोटें आई हैं और इसमें टीम के कोच विनय गोपाल श्रीवास्तव भी शामिल हैं. घायलों को देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल खिलाड़ियों के लिए रिजर्व कोच में कुछ स्थानीय युवा जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद यह घटना घटी. एक युवक ने चैन खींचकर अपने दोस्तों को खिलाड़ियों के लिए आरक्षित डिब्बे में प्रवेश दिलाया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जबरन आरक्षित डिब्बे में घुसे इन युवाओं ने लाठियों से फुटबॉल खिलाड़ियों पर हमला किया.

इस हमले में कोच श्रीवास्तव और अंशुमन सोनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अभिषेक प्रजापति, भारती गुप्ता, राजीव शर्मा और दो अन्य खिलाड़ियों को भी चोटें आयी हैं.वहीं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का कहना है कि उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फुटबॉल खिलाड़ियों से मिली जानकारी के तहत उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...