जहरीली शराब कांडः अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर अरोप

0 23

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहरीली शराब कांड पर बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है।

उन्होंने कहा कि सुशासन का ढोंग करने वाली बीजेपी सरकार का सच सामने आने लगा है और चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ गया है। 

Related News
1 of 593

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के अभी 2 साल ही हुए हैं लेकिन अगर देखा जाए तो नकली शराब से जाने कितनों की मौत हो गई है लेकिन फिर भी सरकार आंखें मूंदे बैठी है और दूसरी तरफ आबकारी विभाग और पुलिस की नाक के नीचे नकली शराब का खेल चल रहा है, फिर भी विभाग कुछ कर नहीं पा रहा है।

यादव ने कहा कि विभाग की अनदेखी के चलते नतीजा यह है कि सैकड़ों की जान चली गई है और दर्जनों लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। इसमें अगर सरकार को दोषी ना कहा जाए तो फिर कौन दोषी है?

यादव ने कहा कि इसे सरकार की नाकामी ना कहें तो किसकी नाकामी कही जाए? बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ज्यादा मौतें नकली शराब पीने से हुई हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को कम से कम 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...