सीएम योगी के बिजली वाले बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा-वादा तो फ्री बिजली देने का था

समाजवादी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

0 148

समाजवादी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम योगी के बिजली बिल जमा कराने वाले बयान पर सवाल करते हुए कहा कि,  जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा जा रहा है। इस पर उन्होंने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया है।  

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना:  

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि, “भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी।   सरकार ये बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।” 

क्या है मामला:  

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था कि, “बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान होना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें।”  

Related News
1 of 1,289

उन्होंने ये भी कहा था कि ऊर्जा विभाग, विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा। बकायेदारों से लगातार संपर्क व संवाद करें। कलेक्शन सिस्टम में सुधार की बहुत जरूरत है। 

बिजली संकट दूर करने में रेलवे कर रहा मदद:  

सीएम ने बताया कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा रहा है, जिससे भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।  

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...