अजीत सिंह हत्याकांडः पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग रहा था मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर

0 122

पूर्व ब्लॉक प्रमुख और हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड में तीन दिन की रिमांड पर चल रहे आरोपी गिरधारी को लखनऊ पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे है।

ये भी पढ़ें..डॉक्टर ने बंद कमरे में लड़की से की अश्लील हरकते, पीड़िता ने सबके सामने चप्पलों से पीटा, Video वायरल

वह असलहा छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था जिसके चलते पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी। पुलिस ने विभूति खंड थाना इलाके में गिरधारी का एनकाउंटर किया है।

भागने की फिराक में था गिरधारी

ये एनकाउंटर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अगुवाई में हुआ है। बताया जा रहा है कि रिमांड पर आया गिरधारी उर्फ डॉक्टर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वो पुलिस की गोली से वो मारा गया।

अजीत सिंह को गोलियों से भून दिया था-

Related News
1 of 1,635

गौरतलब है कि बीते महीने राजधानी लखनऊ में हथियारबंद अपराधियों ने मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, फायरिंग के दौरान अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह और एक डिलीवर ब्वॉय भी घायल हुआ था।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...