10 साल बाद वेस्टइंडीज ने भारत को वनडे में दी करारी शिकस्त

वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने 139 और होप ने 102 रन की पारी खेली, दोनों के बीच 218 रन की साझेदारी हुई

0 32

स्पोर्ट्स डेस्क — चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले में शिमरोन हेटमायर के आक्रामक शतक और शाई होप के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी (218 रन) से वेस्टइंडीज ने 13 गेंद शेष रहते हुए भारत को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।इसी के साथ ही मेहमान टीम ने 10 साल बाद भारत पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। उसने आखिरी बार किंग्स्टन में 2009 में भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन ही बनाने दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 47.5 ओवर में 2 विकेट पर 291 रन बना लिए। इस दौरान हेटमायर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन बनाए जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा होप (151 गेंदों पर नाबाद 102) ने भी सधी हुई शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 218 रन जोड़े जो वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

Related News
1 of 252

इसके उलट पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नंबर 4 पर अपनी जगह स्थापित करने में लगे श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी और केदार जाधव (35 गेंदों पर 40) के उपयोगी योगदान से टीम 8 विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रही।

भारतीय टीम 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार चार वनडे हारी। पिछली बार पाकिस्तान ने 2005 में लगातार चार मुकाबलों में शिकस्त दी थी। इस साल टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में लगातार तीन मैच हारी थी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...