श्रावस्ती: श्रमिकों को लेकर पहुंची बस में एक युवक मिला मृत, मचा हड़कंप

0 172

श्रावस्ती– जिले में कामगार श्रमिकों को लेकर पहुंची एक बस में एक युवक ब्रॉड डेड निकला। जिसके बाद जिले में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि श्रावस्ती और बलरामपुर जिले के कुछ लोग पंजाब में मजदूरी करने गए थे।

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों मनाया जाता है ‘मदर्स डे’, जरूर पढ़ें ये रोचक इतिहास…

जहां से ये सभी 36 लोग कुछ दूर पैदल और कुछ दूर किसी साधन से होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां से इन्हें यूपी परिवहन की एक बस बलरामपुर होते हुए श्रावस्ती छोड़ने आई थी।यूपी परिवहन की बस 9 लोगों को बलरामपुर छोड़ते हुए 27 लोगो को श्रावस्ती छोड़ने पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक युवक सहित 26 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है। वहीं 26 लोगों को भिनगा के भयापुरवा स्थित आश्रम पद्धत्ति विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया है।

श्रावस्ती जिले के और पड़ोस के जिले बलरामपुर के कुछ लोग पंजाब में मजदूरी करने गए थे। जहां लॉक डाउन के कारण ये सभी वहां फंस गए और लॉक डाउन बढ़ने के बाद ये लोग पंजाब से कुछ दूर पैदल और कुछ दूर किसी साधन से मुजफ्फरनगर पहुंच गए। जहां से यूपी परिवहन की एक बस 36 लोगों को बलरामपुर और श्रावस्ती छोड़ने के लिए निकल पड़ी। बस बलरामपुर जिले में 9 लोगों को छोड़ते हुए 27 लोगों को श्रावस्ती छोड़ने पहुंची। जहां बस में सवार एक युवक ब्रॉड डेड निकला। जिसके बाद हड़कम्प मच गया।

Related News
1 of 8

यह भी पढ़ें-Corona मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की नीति में बड़ा बदलाव, अब होगा ये…

मृतक युवक गिलौला थाना क्षेत्र के बगनहा ग़ांव का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस द्वारा बाकी 26 लोगों को भिनगा के भयापुरवा स्थित आश्रम पद्धत्ति विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक युवक सहित 26 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है।

वहीं इस संबंध में सीएमओ एपी भार्गव बताते हैं कि मुजफ्फरनगर से आई एक बस में एक युवक मृत मिला है। उसकी शव को मर्चरी हाउस में रखा गया है। बस में सवार बाकी 26 लोगों को आश्रम पद्धत्ति विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही मृतक युवक सहित सभी का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...