5 हत्याओं से दहला यूपी, इस अवस्था में पड़े थे शव..

घर में महमान बनकर आए, रिश्तेदारों ने दिया वारदात को अंजाम...

0 206

उत्तर प्रदेश के दो अगल-अगल जिलों में 5 हत्याओं ( murders) से दहशत फैल गई है। पहली वारदात लखनऊ के निगोहा की जहां बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या ( murders) कर दी गई, जबकि एक युवक का शव कुछ दूरी पर मिला। दूसरा मामला महोबा जिले का जहां पति-पत्नी की घर में ही हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें..हार्ट अटैक से भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

महोबा में डबल मर्डर…

husband

बता दें कि महोबा के श्रीनगर कस्बे के भैरोगंज में गुरुवार आधी रात को पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपित तीन दिन से मेहमान बनकर घर में ही रह रहे थे। शोर-शराबा सुन पहुंचे पड़ोसियों ने एक आरोपित को दबोच लिया। भैरोगंज निवासी 61 वर्षीय गंगाधर प्रजापति रेलवे में गैंगमैन के पद से 6 माह पूर्व रिटायर हुए थे। वह अपनी पत्नी भुम्मान, बेटा प्रेमचंद और बहू अनीता के साथ रहते थे।

परिजनों के अनुसार प्रेमचंद का साढ़ू राठ, हमीरपुर जनपद का देव पाल एक साथी के साथ उनके घर में तीन दिनों से मेहमान की तरह रह रहे थे। गुरुवार देर रात वारदात को अंजाम दिया।

निगोहा में बुजुर्ग दंपत्ति की पत्थर कुचलकर हत्या

Triple Murder in Lucknow Old couple and youth murdered

Related News
1 of 1,635

उधर दूसरी ओर मोहनलालगंज तहसील स्थित निगोहा थाना क्षेत्र में लखनऊ रायबरेली हाईवे के किनारे थाने से महज आधा किलोमीटर दूर बने मकान में बुजुर्ग दंपत्ति कि पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या ( murders) कर दी गई जिसके 100 मीटर दूरी पर एक और लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति अर्धनग्न अवस्था में थे ऐसा लगता है कि दोनों सोने की तैयारी कर रहे थे बुधवार देर रात के बीच घटना बताई जा रही है घर में रखा सामान व्यवस्थित है ऐसे में लूट व डकैती से साफ इनकार किया जाता है।

खून से लथपथ थे शव

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की जानकारी के मुताबिक रामसनेही साहू 75 वर्ष उनकी पत्नी राम जानकी 70 वर्ष की बुधवार देर रात हत्या की गयी, दूसरी तरफ मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर उदयपुर निवासी 2 दिन से लापता शत्रुघ्न का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला उसकी गर्दन में चोट के निशान थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

गौरतलब है कि एक दिन में 5 हत्याओं से यूपी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। योगी सरकार भले ही यूपी में अपराध पर लगाम लगाने की बात कह रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

ये भी पढ़ें..आजमगढ़: प्रधान की हत्या पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस नेता नजरबंद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...