चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 की मौत, कई मजदूर घायल

0 13

गोपालगंज– बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित चीनी मिल में एक बड़े हादसे की खबर है। चीनी मिल में बॉयलर फटने से करीब 5 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। अभी भी वहां कई मजदूरों के फंसे होने की खबर है। गोपालगंज जिले में स्थित सासामुसा शुगर मिल में घटना के समय 100 कर्मचारी ऑन ड्यूटी तैनात थी।

Related News
1 of 1,034

घटना की वजह ओवरहीटिंग बताई जा रही है। बॉयलर के पास मौजूद कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय 100 कर्मचारी ऑन ड्यूटी तैनात थे । जख्मी लोगों को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। 3 लोगों को पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। गन्ने की पेराई  के दौरान बॉयलर टैंक में जाने वाली पाइप फट गई। पाइप के फटने से धमाका हुआ । जिससे  टैंक के समीप काम कर कर रहे कई मज़दूर चपेट में आ गए । पुलिस ने शुगर मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। घटना में मरे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख का अनुदान देने की घोषणा की है। गन्ना उद्योग और श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को घटना स्थल पर जाकर जांच करने का आदेश दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...