BJP सरकार के खिलाफ यूपी में दस दिनों तक आंदोलन करेगी कांग्रेस

0 33

लखनऊ–उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कल प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सोनिया गांधी के निर्देशानुसार उ0प्र0 कांग्रेस देश के बदहाल आर्थिक व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन करेगी।

उन्होंने कहा हम हमेशा देश के जनमानस के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भाजपा की दमनकारी आर्थिक नीतियों की वजह से प्रदेश में आयी मन्दी के खिलाफ सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेंगे व आम आदमी को जन-जागृति करने के लिए भाजपा सरकार  के खिलाफ विरोध कार्यक्रम चलायेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि दिनांक 05 नवम्बर को प्रत्येक जनपद में प्रेसवार्ता कर दस दिवसीय अभियान की शुरूआत होगी।

-06 व 07 नवम्बर को हम भाजपा की गलत नीतियों की वजह से जो आम जनमानस को समस्याएं सहनी पड़ रही हैं उसके लिए कांग्रेस कमेटी पर्चा वितरण ब्लाक/तहसील/कचेहरी/कालेजों में करेगीं।

-08 व 09 नवम्बर को आर्थिक मंदी और सरकारी नीतियों के विरोध में नुक्कड़ सभाएं जिला/शहर/ब्लाक/वार्ड स्तर पर करेंगे।

Related News
1 of 991

-दिनांक 10 नवम्बर को भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ रही बेरोजगारी जो 47 सालों में सबसे ज्यादा है के खिलाफ जनपद के प्रत्येक मुख्य बाजारों में बरतन बजाकर प्रदर्शन किया जायेगा।

-दिनांक 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती पर विद्यालयों में मंहगी शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण और बेरोजगारी के सवाल पर वार्ता के लिए सेमिनार, संगोष्ठी और सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

-दिनांक 12 व 13 नवम्बर को किसानों की समस्याओं को लेकर ‘अन्नदाता की सुनो’ नाम से चैपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमें बढ़ी बिजली दर, कर्ज माफी और फसल के मूल्य केा लेकर चर्चा होगी।

-दिनांक 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती पर ‘नेहरू के सपनों का भारत’ के नाम से सेमिनार और संगोष्ठी आयेाजित किये जायेंगे।

-दिनांक 15 नवम्बर को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, सभा कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...