न्यूज़ीलैंड  ने पाकिस्तान का 5-0 से किया सफाया

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — मार्टिन गुप्टिल के शतक और बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से न्यूज़ीलैंड ने अंतिम वनडे मुकाबले को पाकिस्तान पर 15 रनों से शानदार जीत दर्जकर सीरीज में ५.० से क्लीन स्वीप कर लिया है.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मार्टिल गुप्टिल के शानदार शतक की मदद से 271 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की  शुरूआत एक बार फिर से खराब रही. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन अंत तक वो कोशिशें भी धराशायी हो गईं.

Related News
1 of 157

पाकिस्तान के लिए फखर ज़मां, ऊमर अमीन और बाबर आज़म एक बार फिर से फ्लॉप रहे. इसके बाद हारिस सोहेल ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ ने साथ नहीं दिया और विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

दूसरे छोर से इसके बाद मोहम्मद हफीज़ और कप्तान सरफराज़ अहमद भी आउट हो गए. लेकिन पाकिस्तान ने यहां पर हार नहीं मानी. 57 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद हारिस और शादाब खान(54 रन) के बीच अहम साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इसके बाद 162 रनों के स्कोर पर हारिस(63 रन) आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.

इसके बाद भी पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अपनी जान लगा दी और टीम के स्कोर को 162 रनों से 256 तक खींचकर ले गए. अंत में फहीम अशरफ(23 रन), आमिर यामिन(32 रन) और मोहम्मद नवाज़(23 रन) बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन  पाकिस्तानी टीम की इस आखिरी कोशिश ने 49वें ओवर में दम तोड़ दिया और पूरी टीम 256 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई.इससे पहले गुप्टिल ने अपना 13वां वनडे शतक 125 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...