मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब,लाखों ने लगाई डुबकी 

0 21

इलाहाबाद — संगमनगरी इलाहाबाद में आज लगातार तीसरे दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दो दिन मकर संक्रांति के स्नान के बाद आज मंगलवार को मौनी अमावस्या पर आखाड़े के संतों के साथ ही लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया. 

Related News
1 of 1,034

वहीं अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी, आनन्द गिरी समेत कई अखाड़ों के संतों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. बता दें मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान व दान पुण्य का खास महत्व है. मौन रहकर स्नान कर दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. स्नान के बाद तर्पण से पूवर्जों को शांति मिलती है.

मेला प्रशासन के मुताबिक आज के दिन करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान की उम्मीद है. मौनी अमावस्या के पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारी भी की है.स्नान का मुहूर्त सुबह 4.52 मिनट से बुधवार सुबह 7.04 बजे तक रहेगा. मंगलवार का दिन और अमावस्या का संयोग होने से मणिकांचन योग बन रहा है. स्नान का सर्वोत्तम समय सुबह 6.20 बजे से 7.20 बजे तक है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...