मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

0 26

लखनऊ–मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में शहर के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु शहर के निजी स्कूलों, एन0जी0ओ0, समाज सेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।

Related News
1 of 443

मण्डलायुक्त ने कहा कि समाज में प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सब का दायित्व है। उन्होने कहा कि जिस देश में अच्छी शिक्षा व्यवस्था व अच्छी चिकित्सा व्यवस्था होती है वह देश विकास करता है। उन्होने कहा कि मेरी आप लोगों से यह अपेक्षा है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय को एडाप्ट कर लें उस विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर उसका सौन्दर्यीकरण कराकर उस विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु सप्ताह में एक बार एक घन्टे के लिए अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के विशेषज्ञ अध्यापकों से शिक्षा प्रदान कराये, जिससे बच्चों का बेसिक बुनियादी ढ़ाचा मजबूत होगा।

उन्होने कहा कि हमें यह जानकारी प्रदान करते हुए प्रसन्नता हो रही है एच0सी0एल0 ने शहर को 21 सरकारी विद्यालयों को एडाप्ट किया है जिसमें 16 प्राथमिक विद्यालयों है व 04 उच्च प्राथमिक विद्यालय है। उन विद्यालयों में एच0सी0एल0 द्वारा वहाॅ की मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर उनका सौन्दर्यीकरण कराकर विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को भी पूरा किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...