Corona: कैंट विधायक सुरेश तिवारी ने दिए 1 करोड़ रु. एवं 1 माह का वेतन

0 241

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कोरोना (corona) वायरस (COVID-19) को हराने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं और इसको हराने में भाजपा कार्यकर्ता भी अपने स्तर से शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन करने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें-MLA सहित डीएम व एसएसपी ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबों ने ली राहत की सांस

Related News
1 of 993

इसी क्रम में कोरोना (corona) वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष एवं विधायक कैंट लखनऊ श्री सुरेश चंद्र तिवारी जी ने अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सृजित कोरोना केयर फंड में एक करोड़ की धनराशि एवं अपना एक माह का वेतन दिया है।

सुरेश तिवारी ने कहा कि करोना (corona) वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी लोगों को लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करना चाहिये एवं सभी लोगों को इस विषय में एक दूसरे को जागरूक करते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन पालन करें जिससे जिससे देश को इस (corona) महामारी से बचाया जा सके उन्होंने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सक्षम लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के समय रोज कमाने खाने वाले एवं गरीब मजदूर जरूरतमंदों इत्यादि को सरकार द्वारा भोजन एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रहे हैं, हमें भी अपने आसपास गली मोहल्लों में कोई भूखा ना रहे इसका ध्यान रखना है हम सभी का यह कर्तव्य है इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद करें।

इसी क्रम में सुरेश तिवारी ने कैंट विधानसभा के चित्रगुप्त नगर वार्ड में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की राशन सामग्री वितरण करने में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रुचिता मिश्रा नामित पार्षद प्रियंक आर्य, कैंट मंडल 2 के महामंत्री अंकित मिश्रा ,ओम प्रकाश ,सुधीर तिवारी, राजन त्रिपाठी ,ऋषि दिवेदी, महेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...