Amritpal Singh: 36 दिन बाद पकड़ा गया अमृतपाल, पंजाब पुलिस को ऐसे देता रहा चकमा

0 164

वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (amritpal singh) को आखिरकार पंजाब पुलिस ने 36 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। 18 मार्च से फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को 36 दिनों को पुलिस को चकम देता रहा है। पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान में उसे रविवार को धर दबोचा। पंजाब पुलिस ने आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी की मोगा पुलिस ने अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। अमृतपाल को रोडे से पहले मोगा लाया गया।

वहीं पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अमृतपाल (amritpal singh) के दुबई से लौटने पर रोडे गांव में ही उसकी दस्तारबंदी की गई थी। रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाला का पैतृक गांव है। यहीं पर अमृतपाल ने खुद को भिंडरावाला-2 घोषित किया था। 18 मार्च को पुलिस को चकमा देकर फरार अमृतपाल चुनौती बना हुआ था।पुलिस अब तक उसके नौ करीबियों को एनएसए के तहत गिरफ्तार करके असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में बागियों ने बढ़ाई भाजपा की मुसीबत, निर्दलीय किया नामांकन

अमृतपाल के सरेंडर की चर्चा तेज

Related News
1 of 1,753

Amritpal Singh Arrest

रविवार सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस ने अमृतपाल को रोडे में दबोच लिया। अमृतपाल के खिलाफ पंजाब में एनएसए समेत कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं भिंडरावाला के भतीजे जसबीर सिंह रोडे ने दावा करते हुए कहा अमृतपाल को पुलिस गिरफ्तार नहीं बल्कि उसने खुद सरेंडर किया है। वह शनिवार रात से ही रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद था। सुबह पाठ के बाद अरदास की गई। इसके बाद अमृतपाल ने संगत को संबोधित किया। फिर अमृतपाल ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। रोडे ने दावा किया कि पुलिस को रात को ही इस बारे जानकारी दे दी गई थी। फिलहाल यह दावा कितना सच ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

36 दिनों तक पुलिस को देता रहा चकमा

बता दें कि अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। तब से लेकर वो पुलिस से बचता हुआ भागा-भागा फिर रहा था। पुलिस ने अमृतपाल के कही यूपी तो कभी हरियाणा तो कभी दिल्ली में दिखने का दावा किया था। पुलिस लगातार कह रही थी अमृतपाल अपना हुलिया बदल रहा है, जिसकी वजह से वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। पंजाब पुल‍िस ने अमृतपाल और उसके साथियों पर अलग-अगल वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर