भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगा अफगानिस्तान

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क–हाल ही में टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाली एशिया की पांचवीं टीम बनी अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेलेगा. टेस्ट नेशन का दर्जा हासिल करने के दो साल से भी अधिक समय बाद अफगानिस्तान को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका भारत के खिलाफ मिलेगा.

भारत 2019-2020 में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है.दरअसल इस साल जून में आयरलैंड के साथ अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिया गया था. आयरलैंड अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ मई 2018 में खेलेगा.

Related News
1 of 157

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने विशेष आम बैठक के बाद कहा, ‘‘अफगानिस्तान को अपना पहला टेस्ट 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक रिश्तों को देखते हुए हमने उनके पहले टेस्ट की मेजबानी करने का फैसला किया है.’’ 

अफगानिस्तान और आयरलैंड को जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पूर्ण सदस्य बनाया गया था और वे टेस्ट खेलने वाले 11वें और 12वें देश बने थे.पांच दिवसीय क्रिकेट में अफगानिस्तान का स्वागत करने के अलावा बीसीसीआई ने कई मौकों पर टीम की सहायता की है. अफगानिस्तान अपने घरेलू मैचों की मेजबानी भारत में करता है. हाल में उसने ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी.राशिद खान और मोहम्मद नबी इस साल आईपीएल नीलामी में बिकने वाले अफगानिस्तान के शुरुआती क्रिकेटर बने थे.अफगानिस्तान से पहले पाकिस्तान(1952),जिम्बॉब्वे(1992) और बांग्लादेश(2000) ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...