योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट, युवाओं के लिए खोला पिटारा

हर जिले में होगी युवा हब की स्थापना,मिलेंगे 50-50 करोड़ रुपये,युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा भत्ता

0 48

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया, इसमें 10 हजार 967 करोड़ की नई योजनाएं शामिल हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं- मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना और उद्यमिता विकास अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट का लाल सूटकेस लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा पहुंचे।

बजट भाषण पढ़ते हुए राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा – 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 का बजट महिला सशक्तीकरण करने वाला था। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।वहीं बजट पेश करते हुए सुरेश खन्ना ने जमकर शेयर और शायरी का प्रयोग किया।इसके अलावा वित्त मंत्री ने 5 कविताएं सुनाईं वह बोले- बचाएंगे सजाएंगे सवारेंगे तुझे, हर मिटे नक्श को चमकाके उभारेंगे तुझे। राह इमदाद की देखे ये भले गौर नहीं, हम नरेंद्र भाई के साथी है कोई और नहीं।

Related News
1 of 988

हर जिले में होगी युवा हब की स्थापना,मिलेंगे 50-50 करोड़

युवा उद्यमिता विकास अभियान के द्वारा रोजगार से स्वावलंबन की ओर बढ़ाने का अभिनव पहल किया है। इसके तहत प्रदेश के हर जिले में युवा हब बनाए जाएंगे। इसके तहत इच्छुक युवाओं को परियोजना, परिकल्पना से लेकर एक वर्ष तक परियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान करेगा।

लगभग एक हजार 200 करोड़ रुपए की धन राशि युवाओं के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में राज्य को उपलब्ध है। यह योजना एक लाख युवाओं को स्वावलंबन की ओर ले जाएगी। प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...