दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘नरेंद्र मोदी’ का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन…

इस स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता 1,32,000, यह ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर है

0 316

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा।

ये भी पढ़ें..शर्मनाकः हार्ट अटैक से मर चुकी थी महिला, हाथ बांध स्टूल पर बिठाया फिर किया घिनौना काम…

इसके बाद अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी इस स्टेडियम में मौजूद थे। गौरतलब है कि इसी मैदान पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

ये है स्टेडियम की खासियत

बता दें कि इस स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता 1,32,000 है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस मैच में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी गई है। मोटेरा से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था।

अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे हैं। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

इस स्टेडियम में बारिश का पानी निकालने के लिए एक आधुनिक सिस्टम लगा है. बारिश के बाद महज आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है। जबकि डे-नाइट मैच के लिए यहां पर खास तरह की एलईडी लाइट भी लगाई गई है। देश का ये पहला स्टेडियम है, जहां एलइडी लाइट में मैच खेला जाएगा। यह ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर का है।

Related News
1 of 1,331

अमहदाबाद ‘खेल शहर’ के रूप में जाना जाएगा

मोटेरा स्टेडियम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये तीनों स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद अहमदाबाद को भारत के ‘खेल शहर’ के रूप में जाना जाएगा।

6 महीने में कर सकता है ओलंपिक खेलों का आयोजन

अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब खेलों के शहर(Sports City) के रूप में जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...