महिलाओं ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

0 48

बहराइच–पंचायत भवन में मंगलवार को महिलाओं की बैठक हुई। बैठक से पूर्व महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाली। जिसमें गांव के विकास, अधिकार समेत अन्य जागरुकता स्लोगन से लोगों को जागरूक किया।

रैली के बाद चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं ने मनरेगा, वृद्धा तथा विधवा पेंशन, प्रसाधन व आवास के पत्र ग्राम पंचायत सचिव को सौंपा। मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के पंचायत भवन परिसर में अभिशरण परियोजना के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत खुली बैठक का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत सचिव विजय शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेजपाल मौर्या, ब्लाक मेंटर सातो साहू की अगुवाई में गांव की महिलाओं ने पंचायत भवन से जागरुकता रैली निकाली।

Related News
1 of 162

रैली पंचायत भवन से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान महिलाएं व युवतियां जागरुकता स्लोगन ग्राम सभा में भागीदारी, हम सब की है जिम्मेदारी, ग्रामसभा में आना है, अपना अधिकार पाना है के नारों से लोगों को जागरूक किया।

ब्लाक मेंटर सातो साहू ने बताया कि केरला सरकार के कुडंबश्री संस्था व प्रदेश सरकार के आजीविका मिशन की ओर से चौपाल में गांव की 700 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। जिसमें उर्रा गांव के जीपी, डीपी, पीआरई, सीबीओ कनर्वजेंस प्रोजेक्ट के सभी पदाधिकारी भी शामिल हुए।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...