सरकारी गोदाम में महिला अधिकारी की लूट-खसोट, कोटेदार परेशान

0 37

कानपुर देहात–कानपुर देहात में सरकारी गल्ला गोदाम में महिला अधिकारी खुलेआम धांधली मचाए हुए है। आलम ये है कि कोटेदार डेढ़ कुंटल गेहू कम ले जा रहा है। परिसर में काटा नहीं है। इस लिहाज से कोटेदारो को बिना तौले गेहू दिया जाता है। 

कानपुर देहात के संदलपुर सरकारी गल्ला गोदाम में खुलेआम धांधली हो खेल चल रहा लाखो रुपयों का गेहू रोज़ाना घटतौली के चलते ब्लैक हो रहा है। सरकारी गल्ला गोदाम में काटा नहीं है। लिहाज़ा काटा सरकारी गल्ला गोदाम से 3 किलोमीटर दूर धर्मकांटे पर तौलाया जाता है जिसका पैसा कोटेदार को देना होता है जो पूर्णता गलत है। काटा सरकारी गल्ला गोदाम में होना ज़रूरी है और तौल का कोई भुगतान नहीं दिया जाना चाहिए वही कोटेदार परेशान है ।कोटेदार सुरेंद्र मिश्रा व शिवकुमार सहित अन्य कोटेदारों ने विरोध किया तो सरकारी गल्ला गोदाम की प्रभारी ने उस पर मुकदमा लिखा दिया। प्रभारी महिला है। लिहाज़ा उसे किसी का भी डर खौफ नहीं है। गल्ला गोदाम प्रभारी ज्योतिष्ना सिंह खुलेआम कोटेदारो को डेढ़ कुन्टल गेहू कम देती है। शिकायते तमाम बार हुयी लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ शून्य नज़र आया। 

Related News
1 of 1,456

सप्लाई इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव ने भी गल्ला गोदाम प्रभारी ज्योतिष्ना सिंह की कारगुज़ारी बयान की और बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर भी डरे हुए है क्योंकि प्रभारी महिला होने का फायदा उठाती है। एक कोटेदार को डेढ़ कुन्टल गेहू कम देती है तो लाखों रूपये की कमाई रोज़ाना होती है। एक कोटेदार पर मुकदमा लिखा दिया। गोदाम के पीछे के दरवाज़े से गेहू निकाला जाता है। सप्लाई इंस्पेक्टर अभी हाल ही में आये है लिहाज़ा सारी ज़िम्मेदारी उनकी है वो जल्द हो सरकारी गेहू की कालाबाज़ारी रोकने की बात कह रहे है। 

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात) 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...