5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता यूपी से होकर जाता है : अमित शाह 

0 16

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के इंदरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है,

उसी तरह भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता भी उत्‍तर प्रदेश से ही होकर जाता है.वहीं 65 हजार करोड़ रुपए की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद अमित शाह ने कहा, ‘वर्षों से एक उक्ति सुनता आया हूं. सोलह साल की उम्र से सुन रहा हूं कि पीएम बनना है तो उसका रास्ता लखनऊ से होकर जाता है. अटल बिहारी वाजपेयीजी यहीं से प्रधानमंत्री बने और अब नरेन्द्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बने. ये बात सही थी. अस्सी सीटें हैं, पहले 85 होती थीं. देश के पीएम बनने का रास्ता लखनऊ से होकर जाता था.’

Related News
1 of 1,456

शाह ने कहा, ‘देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता भी लखनऊ से होकर जाता है. मैं आश्वस्त हूं और उत्तर प्रदेश को एक हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर इसमें उसके योगदान को सुनिश्चित देखता हूं.’

गृहमंत्री ने कहा, फरवरी 2018 में जब चार लाख 68 हजार करोड़ रुपए निवेश के, लगभग 1,000 से अधिक के एमओयू हुए तो मुझे बहुत खुशी हुई कि उत्तर प्रदेश के अंदर एक नई शुरुआत हुई है और अब देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.’इस दौरान गृह मंत्री सीएम योगी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके अंदर निष्ठा और परिश्रम करने की क्षमता है.उनकी इसी काबलियत के आधार पर यूपी का सीएम बनाया गया था.शाह ने कहा प्रदेश की 22 करोड़ जनसंख्या में योगी ने यह आत्मविश्वास जगाने का काम किया है कि उत्तर प्रदेश भी देश में उत्तम प्रदेश बन सकता है.

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘देश को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी.’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...