हिमांचल सीएम पर मचा घमासान , धूमल और जयराम समर्थक भिड़े

0 8

शिमला– हिमाचल प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में घमासान मचा है तो प्रेम कुमार धूमल की हार के बावजूद धूमल खेमा जय राम ठाकुर की राहों में हर मुमकिन रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही अटकलें लगनी शुरू हुई कि जय राम ठाकुर 25 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं और धूमल नकारा जा चुका है, धूमल समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा।

Related News
1 of 584

 शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रिय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर के पहुंचते ही माहौल तनावपू्र्ण हो गया। यहां जयराम ठाकुर के समर्थकों ने धूमल के खिलाफ हल्ला बोल दिया गया। पार्टी धूमल के दवाब की राजनीति के आगे घुटने न टेके इसके लिए जयराम समर्थकों ने दो टूक कहा कि अगर हारे हुए नेता को सीएम बनाते हो तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी मंत्री पद दे दो। बहरहाल, गुरुवार शाम को शिमला में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों के सामने धूमल के साथ-साथ जयराम के भी खूब नारे लगे। इससे पहले धूमल के पीटरहॉफ पहुंचते ही उनके समर्थन में नारेबाजी का दौर शुरू हो गया और उन्हें सीएम बनाने के नारे लगने शुरू हो गए। धूमल के समर्थन में नारे लगने के बाद जयराम समर्थकों ने आगे बढ़ते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी का ये दौर पार्टी पर्यवेक्षकों के कमरे तक रहा। वहीं, जयराम समर्थक मोदी के नारे लगाते दिखे। इस दौरान दोनों तरफ से पीटरहॉफ में जमकर नारेबाजी हुई, जिसके चलते यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन माहौल में गरमाहट बराबर बनी रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...