वाराणसीः पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री संग्रहालय का CM योगी ने किया लोकार्पण

0 9

वाराणसी — यूपी के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी पहुंचे। जहाँ  उन्होंने रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन व संग्रहालय का लोकार्पण किया।

इससे पहले लाल बहादूर शास्त्री एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में सीएम योगी ने स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और बीएचयू में हुए बवाल को लेकर जानकारी भी ली।वहीं आला अधिकारियों ने सीएम को बताया कि बवाल को देखते हुए बीएचयू के हॉस्टलों को खाली करा दिया गया है।फिलहाल मामला अभी शांत है।

Related News
1 of 1,456

बैठक के बाद सीएम योगी व राज्यपाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने रामनगर के लिए निकल गए। जनमानसो को स्मृति संग्रहालय और भवन सर्मिपत किया जाएगा ।

बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के पैतृक आवास को स्मृति भवन व संग्रहालय के रूप में बनाने की घोषणा जनवरी 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार में की गई थी। उसी समय से संग्रहालय का निर्माण शुरू हुआ जो बाद में बंद हो गया। इस दौरान कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने संग्रहालय बनाने में सात वर्ष लगा दिए। 

मंडलीय समीक्षा बैठक में हुए शामिल:

संग्रहालय में करीब 1 घंटे समय देने के बाद सीएम व राज्यपाल वहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये। जहाँ मुख्यमंत्री ने मंडलीय सभागार में मंडलीय समीक्षा की बैठक की।बैठक के बाद मुख्यमंत्री महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गाँधी अध्ययन पीठ में आयोजित पर्यावरण कुंभ व लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए.उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...