UP Monsoon Session: अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी, किसानों का भी उठाया मुद्दा

0 143

UP Monsoon Session: लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इसके साथ ही जानवरों द्वारा मारे गए लोगों और कावंड़ियों, ताजिया उठाने वाले जिन लोगों की दुर्घटनाओं में जान चली गयी। राज्य सरकार को उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये देने चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार साढ़े छह साल पूरे कर चुकी है। गोरखपुर की कोई सड़क ऐसी नहीं है जहां जलभराव न हो। क्या सरकार ने मक्के की खरीद की है? क्या सरकार ने किसानों से आलू खरीदा? गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। सरकार का कहना है कि आम लंदन तक निर्यात किया जा रहा है। आम का निर्यात पहले भी होता था। सरकार को बताना चाहिए कि कितना चावल निर्यात किया गया।

ये भी पढ़ें..बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के कानून ! नाबालिग से रेप पर मौत की सजा, मॉब लिंचिंग, शाह ने पेश किए 3 बिल

उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि आपके चेहरे तक लाल हो गये। आपने डेयरी सेक्टर के लिए क्या किया? यह सेक्टर किसानों को मजबूत कर सकता है। काउ मिल्क प्लांट बंद होने की कगार पर है। ये सरकार डेयरी को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है। इससे किसान का भला कैसे होगा। उन्होंने कहा कि कभी सांड, गुलदार, कुत्ते तो कभी किसी अन्य जानवर से लोग मर रहे हैं। सरकार ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। बिजनौर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे जिलों में किसानों की जान चली गई। वे खेती करने में असमर्थ हैं।

Related News
1 of 1,291

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में किसानों की जान जाती थी तो बीमा योजना के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-15 लाख रुपये दिये जाते थे। कम से कम इतना पैसा तो सरकार को देना ही चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का सबसे पसंदीदा जानवर सांड है। कई सफ़ारियाँ बनाई जा रही हैं। सरकार को सांड सफारी बनाना चाहिए। अखिलेश ने सांडों से लोगों की जान जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना दिखा रहे हैं लेकिन सरकार से तो सांड ही नहीं संभल रहे।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...