…जब मंच से उतर दिव्यांग शिक्षिका को गले लगा भावुक हो गईं केन्द्रीय मंत्री

माननीयों ने नहीं किया वृक्षारोपण, इतंजार में मुरझाए पेड़

0 24

कानपुर देहात–मूसानगर क्षेत्र के बाबूराम रुकमणी देवी महाविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करने आयी केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंच से एक दिव्यांग शिक्षिका (पूर्व छात्रा) को देखा तो साध्वी निरंजन ज्योति भावुक हो गयी और मंच से नीचे उतर कर दिव्यांग शिक्षिका को गले से लगा लिया।

ये मंज़र देख वहां मौजूद हर एक शख्स के चेहरे पर मुस्कान आ गयी ।केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिव्यांग शिक्षिका को सम्मानित किया। वही दिव्यांग शिक्षिका ने भी मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का शुक्रिया अदा किया।केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि दिव्यांग शिक्षिका को मैने मंच से उतर कर सम्मानित किया है क्योंकि प्रतिभा कही भी हो उसका सम्मान होना चाहिए।

जिले के बाबूराम रुकमणी देवी परास्नातक महाविद्यालय के निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आयी। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने छात्र -छात्रा द्वारा बनाई गई विज्ञान गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। दरअसल छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी हुयी थी। जिसमें तरह-तरह के उनके द्वारा प्रोजेक्ट बनाए गए थे, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें प्रमुख रूप से नमो-गंगाए, ट्रीटमेंट प्लांट, यातायात, जल संचय, मिसाइल ,एयर कंडीशन सहित दर्जनों प्रोजेक्ट विज्ञान गैलरी के आकर्षण का केंद्र रहे ।

Related News
1 of 2,252

केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित विधायक विनोद कटियार ने सभी छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट देखे। उनका उत्साहवर्धन व भूर-भूर प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई पैदाइशी डाक्टर या इंजीनियर नही होता है। सब यही बनते है। यही बच्चे आगे चल कर देश का भविष्य बनेंगे।

मुख्य अतिथि ने कॉलेज परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ साथ वृक्षारोपण किया। सबसे बड़ी बात इस कार्यक्रम में देखने को मिली कि जिले के विधायकों के अलावा कई विधानसभा के विधायकों भी इस कार्यक्रम मे पहुंचे पर उन्होंने वृक्षरोपण नहीं किया। बीजेपी सरकार खुद पर्यावरण बचाने की बात कहती है,फिर भी विधायको ने आखिर क्यों नहीं इन वृक्षों को लगाया। कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक विजय सोनी वह कॉलेज परिवार ने ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...