जहानाबाद में मकर संक्रांति पर एकता का अद्भुत नजारा, कभी दंगों की आग में दहक उठा था कस्बा

0 22

फतेहपुर/ जहानाबाद–वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का जहानाबाद कस्बा मकर संक्रांति के पर्व के दौरान साम्प्रदायिक दंगों की आग में दहक उठा था, आज उसी कस्बे में एकता की मिसाल स्थापित करता हुआ एक अविस्मरणीय नजारा सामने आया।

आज मकर संक्रांति के पर्व पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देते हुए जहानाबाद में जुलूस निकाला गया, जिसमें हिंदुओं और मुसलमान भाइयों ने साथ मिलकर जुलूस में कदम से कदम मिलाया। यह जुलूस जहानाबाद चौराहे से निकलते हुए राम तलाई तक गया और पूरे कस्बे में पारस्परिक एकता की मिसाल कायम की। इसके बाद शांतिपूर्वक जुलूस का समापन हुआ । इस जुलूस के दौरान उप पुलिस अधीक्षक समेत जहानाबाद के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related News
1 of 1,456

जहानाबाद: मकर संक्रांति पर्व नजदीक, दो साल पहले हुए दंगे के मद्देनजर हुयी पीस कमेटी की बैठक

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक, डॉक्टर असलम, नगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोहम्मद जीशान आदि शामिल हुए। बता दें कि मकर संक्रांति पर्व के आते ही कस्बे का माहौल संवेदनशील होने लगता है, जो कि पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन जाता है।

(रिपोर्ट-श्वेता सिंह, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...