तोगड़िया का BJP पर हमला कहा, मंदिर के वकील बन गये मुस्लिम बीवियों के वकील 

0 16

बहराइच – अतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है।  उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल से अधिक हो जाने के बाद भी राम के नाम पर वोट लेने वालों ने मंदिर निर्माण के लिये कोई पहल नही की ।

तोगड़िया ने कहा जनता ने उन्हें राममंदिर का वकील बनने के लिये वोट दिया था, लेकिन वो तीन तलाक व मुस्लिम बीवियों के वकील बन गये । उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में राममंदिर बनाने के लिये जनांदोलन की शुरुआत होगी । 

Related News
1 of 1,456

दरअसल प्रवीण तोगड़िया आज बहराइच नगर के पलक हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये केंद्र सरकार व भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया । उन्होंने राममंदिर का मामला कोर्ट में होने के बाद उनके और से जनांदोलन चलाने के सवाल पर कहा कि अगर कोर्ट से फैसला होना था तो फिर आडवाणी को रथयात्रा करने की क्या जरूरत थी ।

मुलायम सिंह सरकार में कारसेवा के नाम पर हजारों नवजवानों की हत्या क्यों करवाई गई । जबकि उस वक्त भी मामला कोर्ट में ही था ।  हमेशा हिंदुओं के सम्मान व राममंदिर के लिये लड़े है और आगे भी लड़ते रहेंगे । उन्होंने कहा कि जब शाहबानो के प्रकरण में कोर्ट का फैसला बदला जा सकता है,तो फिर राममंदिर के लिये कानून क्यों नही बन सकता। लोगों ने जिन्हें राममंदिर का वकील बनाया था, वो आज तीन तलाक व मुस्लिम बीवियों के वकील बने बैठे है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...