बड़ा झटकाः क्राइम पेट्रोल के फेमस एक्टर का निधन

0 2,591

 मनोरंजन डेस्कः टीवी (TV) के मशहूर ऐक्‍टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। बीते 12 दिनों में यह मनोरंजन जगत के लिए तीसरा बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें-आज से शुरू होने जा रही 15 ट्रेनों में से पांच यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेंगी…

रविवार को ली थी अंतिम सांस

सिनेमा और टीवी (TV) इंडस्‍ट्री जुड़े तीन दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 29 अप्रैल को इरफान और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर भी कैंसर की बीमारी की वजह से ही आखिरी सांसें ली थी। वहीं अब टीवी जगत के जाने माने अभिनेता भी कैंसर से जिंदगी हार बैठे। टीवी (TV) की दुनिया के पॉप्‍युलर ऐक्‍टर शफीक अंसारी का मुंबई में निधन हो गया है। उन्‍होंने रविवार को अंतिम सांस ली।

पेट के कैंसर से थे पीड़ित शफीक अंसानी टीवी (TV) के मशहूर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का लंबे समय से हिस्‍सा थे। मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कई वर्षों से उनका इलाज चल रहा था।

Related News
1 of 1,040

कल शाम को 6 बजे उनका देहांत हो गया। शफीक अंसारी की धर्मपत्नी गौहर अंसारी ने बताया कि शफीक की तबियत कल दिनभर ठीक थी। लेकिन शाम 5:30 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ी और उनका इंतकाल हो गया।

2 साल से कैंसर की बीमारी से शफीक 

शफीक अंसारी की उम्र 52 साल थी। तीन बेटी, पत्नी और अपनी मां के साथ वह मुंबई में रह रहे थे। पिछले 2 साल से शफीक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें थोरेसिक कैंसर की बीमारी थी।

कुछ महीनों पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था। पिछले कुछ समय से बीच-बीच में ऑक्सीजन पंप के सहारे में सांस लेने की जरूरत पड़ती थी। आयुर्वेदिक मेडिसिन भी ले रहे थे। जिसकी वजह से उनकी तबीयत में काफी फर्क पड़ा था। लेकिन अचानक कल शाम तबीयत बिगड़ने के बाद शफीक की मृत्यु हो गई।शफीक की धर्मपत्नी गौहर के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए और उनके स्कूल के कुछ दोस्त पिछले काफी समय से उनकी मदद कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..Lockdown- 4 की तैयारी ? आज रात 8 बजे PM करेंगे राष्ट्र को संबोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...