इस बार ये होगी लखनऊ महोत्सव की थीम…

0 12

लखनऊ–लखनऊ महोत्सव की थीम ‘स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ और श्रेष्ठ लखनऊ’ होगी। प्रदेश की कला संस्कृति और लखनऊ की तहजीब को बढ़ावा देने के मकसद से थीम का चयन हुआ है।

Related News
1 of 986

शिविर कार्यालय में ज़िलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ महोत्सव के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी टी0जी0 श्री विश्व भूषण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री वैभव मिश्रा, अपर ज़िलाधिकारी राजस्व श्री अवनीश सक्सेना, पर्यटन विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि लखनऊ महोत्सव में उत्तर प्रदेश की कला एवं संस्कृति विशेषकर लखनऊ की तहज़ीब, कला एवं संस्कृति को देशी एवं विदेशी पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत कर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार लखनऊ महोत्सव का आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी 2020 तक रमाबाई अम्बेडकर मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष लखनऊ महोत्सव की थीम ‘स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ, श्रेष्ठ लखनऊ’ रखी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में जहाँ एक ओर देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। वही शास्त्रीय गायन के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। लखनऊ महोत्सव का उदघाटन परम्परागत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा 17 जनवरी 2020 को साय 6:30 बजे किया जाएगा व समापन माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा 23 जनवरी 2020 को किया जाएगा। साथ ही लखनऊ महोत्सव की प्रदर्शनी को इस बार भव्य रूप प्रदान किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...