चुनावी माहौल में होली पर वारदातों को अंजाम दे सकते हैं अपराधीःडीजीपी 

0 14

लखनऊ — होली पर्व का लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ने से हिंसक घटनाएं होने की आशंका है को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को एडीजी, आईजी, डीआईजी व पुलिस कप्तानों को खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

Related News
1 of 1,456

इस दौरान उन्होंने  कहा, होलिका दहन व रंग खेलने के समय में असामाजिक तत्व व्यक्तिगत रंजिश के कारण वारदात करते हैं, जिससे सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य प्रभावित होते हैं। इसलिए विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया।

डीजीपी ने होली से पहले शांति समितियों की बैठकें कराने, बाजारों में बम निरोधी दस्ते, खोजी कुत्ते, एंटी सबोटाज चेकिंग कराने व अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने होली जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर थाना प्रभारी को खुद मौके पर जाकर समाधान करने को कहा है।

इसके साथ ही चलती रेलगाड़ियों में किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा है कि पर्व में शराब की मांग तेजी से बढ़ती है। इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाई जाती है। इससे गंभीर घटनाएं हो जाती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...