नहर में उतराती मिली अज्ञात वृद्ध की लाश, जांच में जुटी पुलिस

0 16

बहराइच–कुंडासपारा गांव के निकट बहने वाली सरयू नहर में मंगलवार को एक वृद्ध की लाश तैरती हुई दिखी। सुबह खेत की ओर निकले ग्रामीणों ने नहर में शव देखकर गांव में सूचना दी। आसपास के लोग एकत्रित हुए। पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। 

Related News
1 of 1,456

एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फखरपुर थाना अंतर्गत कुंडासपारा गांव के निकट मंगलवार को  एक वृद्ध की लाश  दिखी। इस पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी पुलिस बल के साथ नहर के तट पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से वृद्ध की पहचान करवाई। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास गांव के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। जिससे फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...