गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, 59 एप पर लगा प्रतिबंध, देखें टॉप-10 एप की सूची

मोबाइल एप इंडस्ट्री की बात करें तो भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं।

0 54

भारत-चीन सीमा पर चल रही तनातनी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इंडिया के साथ सीमा विवाद भड़काने का खामियाजा चीन को न केवल सामरिक रूप से उठाना पड़ेगा बल्कि उसे भारी-भरकम आर्थिक झटका भी लगेगा। इस बीच भारत ने गुस्ताख चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी है।

ये भी पढ़ें..दक्षिण कोरिया के बाद UAE ने दिया पाकिस्तान को करारा झटका

चीन के 59 मोबाइल एप बैन

tik tok ban india live update chinese apps ban in india digital ...

दरअसल भारत सरकार ने चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर चीन को एक बड़ा झटका दिया है, जिसमें टिक-टॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, वीवा वीडियो, शेयरइट, क्लब फैक्टरी, हेलो आदि शामिल हैं। भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक को बंद करने की मांग चल रही थी।

मोबाइल एप इंडस्ट्री की बात करें तो भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। बीते साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा एप भारत में इंस्टॉल किए गए थे। केंद्र सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चीनी एप को देश में प्रतिबंधित कर दिया है।

Chinese apps banned list latest news from tiktok to wechat uc ...

आइए जानते हैं कि भारत में चीन की टॉप 10 एप कौन-सी हैं और उनके कितने डाउनलोड्स हैं।

1. हेलो एप, भारत में इस एप के करीब 40 लाख यूजर्स हैं।

Related News
1 of 1,032

2. टिकटॉक- एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में टिक-टॉक एप को गूगल प्ले पर 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। वहीं 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में एप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है।

3.लाइकी- Likee- लाइकी एप भी टिकटॉक और हेलो की तरह एक शॉर्ट वीडियो एप है। भारत में लाइकी के यूजर्स की संख्या आठ करोड़ से अधिक है।

4. यूसी ब्राउजर- भारत में इस एप के भी करोड़ों यूजर्स हैं।

5. शेयरइट- भारत में शेयरइट लोकप्रिय एप मानी जाती है। ये एक तरह की फोटो, वीडियो, फाइल या किसी तरह की कोई मोबाइल एप्लीकेशन शेयर करने के काम आती है।

6. वीमेट (VMate)-वीमेट भी टिक-टॉक की तरह एक सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म है। भारत में इस एप के भी लाखों में यूजर्स हैं।

7. ब्यूटीप्लस एप (BeautyPlus)- ब्यूटीप्लस एक तरह की फोटो एडिटिंग और सेल्फी फिल्टर वाली एप है।

8. शीन
9. वीचैट
इसके अलावा, क्लैश ऑफ किंग्स,डी यू बैटरी सेवर, यूकैम मेकअप, Mi आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें..भारत-चीन विवाद: PM मोदी के बयान पर उठे सवाल, पीएमओ ने जारी किया स्पष्टीकरण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...