जिन्हें विदेशों में घूमने की फुरसत न थी,वो आज राम भक्त बन बैठेः स्मृति ईरानी 

0 27

बदायूँ — यूपी के बदायूँ जनपद पहुँची स्मृति ईरानी  ने भाजपा के आँवला लोकसभा के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया ।

भाजपा स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मिर्ति ईरानी ने बगैर नाम लिए मंच से प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला और  बही भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

Related News
1 of 1,456

दरअसल बदायूँ के मारुति लान मे एक महिला कार्यक्रम मे पहुँची स्मिर्ति ईरानी ने आँवला लोकसभा के प्रतियाशी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोथित करते हुए कहा की आज मोदी की वजह से ही पुरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। आज तक महिलाओ के लिए किसी ने सोचा पर मोदी जी ने महिलाओ के विकास के बारे में सोचा ,उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ को गिनाते हुए विकास पर 2019 में वोट करने की  जनता से अपील की।

वही कांग्रेस पर हमला बोलते हए प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर सवाल खड़े किए उन्होने कहाँ जो राम मंदिर के विरोध मे कोर्ट मे कागज लेकर जाते थे वह लोग आज अयोध्या मे घूम रहे है जो लोग कभी गंगा के किनारे ही नही गये जिन्हे विदेशों से घूमने से ही फुरसत नही थी वह आज बनारस मे गंगा के किनारे घूम रहे है और राम भक्त बन बैठे है इन्हे जनता जान चुकी है। 

(रिेपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...