टी-20 में सर जडेजा का तूफान, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के !

0 29

स्पोर्ट्स डेस्क — श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर किए गए भारत के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 मुकाबले में नया इतिहास रच दिया है. जडेजा ने एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का नया कारनामा किया है.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 154 रनों की तूफानी पारी खेली. जडेजा की इस तूफानी पारी की बदलौत उनकी टीम जमानगर ने अमरेली को 121 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.

Related News
1 of 157

बता दें कि दिव्यराज चौहान के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा 19वें ओवर में आउट हुए. पारी के 15वें ओवर के दौरान जडेजा ने ऑफ स्पिनर नीलम वमजा के ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. वमजा के दो ओवर में जडेडा ने 48 रन ठोक डाले.जडेजा 19वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन उससे पहले अपने बल्ले से जोरदार धमाल मचाते हुए 15 चौके और 10 छक्के लगाए.

अंत में उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए. इससे पहले जब जडेजा को श्रीलंका दौरे से बाहर किया गया था उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था. अब श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज में बाहर होने के बाद एक बार फिर अपने बल्ले से उन्होंने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.इससे पहले भारत की ओर से अब तक रवि शास्त्री औऱ युवराज सिंह अलग-अलग मुकाबलों में छह गेंदों पर छह छक्के लगा चुके हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...