बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका!

मंत्री श्याम रजक हो सकते हैं RJD में शामिल.

0 559

 

बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनके राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होने की संभावना है.

 

राष्ट्रीय जनता दल में फिर से लौटने के कयास –

Related News
1 of 587

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक कल यानी सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बाद में वो जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल 17 अगस्त को उनका इस्तीफा तय माना जा रहा है.

श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. श्याम रजक का नाराज होकर आरजेडी में शामिल होने की बात को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए झटका माना जा रहा है.

बता दें कि श्याम रजक एक समय में लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. बिहार में श्याम रजक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे. बताया जा रहा है कि श्याम रजक जेडीयू में अपनी अनदेखी से उपेक्षित महसूस कर रहे थे. कई कोशिशों के बावजूद जब हालात नहीं बदले तो अंदर खाने से ये संभावना जताई जाने लगी थी कि श्याम रजक की फिर अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी में घर वापसी हो सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...