कुर्मी समाज के युवा व बुजुर्ग सब होंगे एक, सरदार फाउंडेशन के नाम से जाना जाएगा नया संगठन

0 43

फर्रूखाबाद– सरदार पटेल के विचारों को अपनाते हुए एक ऐतिहासिक फैसला हुआ। सरदार पटेल युवा मंच और सरदार पटेल युवा वाहिनी जो एक पेड़ की दो टहनी थी अब एक हो गई है।

31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस पर होने वाली विशाल रैली में अब और चार चांद लगेंगे। कुर्मी समाज के युवा बड़े बुजुर्ग सभी एक बैनर के नीचे दिखाई देंगे बताते चलें कि पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सपा नेता सन्नू गंगवार, सपा नेता महेंद्र कटियार, भाजपा नेता दीपक कटियार, आशीष कटियार ,राजीव कटियार, कांग्रेस नेता अजय कटियार ,सभासद राजन कटियार, गौरव कटियार पीयूष गंगवार ,प्रवेश कटियार ,अपना दल के जिला अध्यक्ष रिंकू कटियार, प्रधान हर्षवर्धन कटियार, सौरभ कटियार ,बबलू कटियार ,किसानों की हित की लड़ाई लड़ने वाले भाजपा नेता अशोक कटियार, एडवोकेट जवाहर सिंह गंगवार इन सभी लोगों के अथक प्रयासों के बाद यह दोनों संगठन हमेशा के लिए एक हो गए ।

Related News
1 of 26

बीते दिन हुई बैठक में दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि 31 अक्टूबर को होने वाली रैली दोनों संगठन मिलकर निकालेंगे। सरदार पटेल युवा मंच व सरदार पटेल युवा वाहिनी दोनों संगठन एक में विलय होने के बाद नया संगठन सरदार पटेल फाउंडेशन तैयार किया रैली में केसरिया झंडा रहेगा। सभी लोगों ने यह भी कहा कि हर साल एक नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाएगा। उस अध्यक्ष के साथ नई कमेटी भी गठित होगी जिसमें दोनों संगठनों की तरफ से पांच पांच लोग कमेटी में सम्मिलित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार का का कार्यक्रम दोनों लोग मिलकर आपस में करेंगे। संगठन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी अध्यक्ष और सचिव से होती है तो वह उनको अवगत कराएगा। अध्यक्ष बिना सचिव की अनुमति से कोई भी निर्णय नहीं लेंगे।

संगठन के विरुद्ध जो भी चलेगा उसे तत्काल हटा दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक फैसले का मोनू कटियार ,सुरजीत कटियार, अंशुल कटियार, अनुज कटियार, अमन कटियार, हनी कटिहार अंकुर कटिहार सनी कटियार, पंकज कटियार, सरवन सागर संजीव कटियार, नरजीत कटियार, हिमांशु कटियार, गौरव कटियार, गोपाल कटियार, बबलू कटिहार प्रशांत कटियार शशांक कटियार,आलोक कटियार,विजय कटियार ,रिशब कटियार, भानु कटियार ,सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन किया।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...