रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, एक घंटे तक बाधित रहा ट्रेन का संचालन

0 14

बहराइच–जिले में दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वही दूसरी और जनजीवन भी बेहाल है कई जगहों पर जलभराव के साथ ही जगह जगह पर पेड़ो के गिरने से आवागमन बाधित हो रहा है ।  

Related News
1 of 1,456

कतर्निया वन्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर आज पेड़ गिरने से यात्रियों को लेकर तिकुनिया से बहराइच आ रही ट्रेन का संचालन बाधित हो गया । यात्रियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को ट्रैक से हटाया जिसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो सका । कतर्निया वन्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गोंडा-मैलानी प्रखंड पर निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन के निकट एक पेड़  रेलवे ट्रैक पर  गिर गया। जिससे तिकुनिया से बहराइच आने वाली ट्रेन संख्या 52254 का आवागमन प्रभावित हुआ। रेल कर्मचारियों व यात्रियों ने मिलकर ट्रैक से पेड़ को हटाया। जिसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...