कानपुर कांड के बाद एक्शन में रामपुर पुलिस, Top-10 हिस्ट्रीशीटर ‘पिल्ला’ गिरफ्तार

0 106

8 पुलिस वालों की हत्या का कुख्यात आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है .इसी कड़ी में सोमवार देर रात रामपुर में पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर आसिफ उर्फ ‘पिल्ला’ को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा पुलिस ने पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पास से बिना नंबर की बाइक फर्जी आधार कार्ड, एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी में अब तक इतने पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, चौंका देंगे आंकड़े…

Related News
1 of 793

जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान सोमवार की रात में भगतपुर तिराहे से टॉप-10 अपराधी थाना हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कानपुर कांड के बाद पूरे प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली निरीक्षक माधो सिंह विष्ट व उपनिरीक्षक मदन सिंह और एसओजी टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भगतपुर तिराहे से बिना नम्बर की बाइक सहित एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना टांडा, जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर, थाना ठाकुरद्वारा तथा उत्तराखंड के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पूछताछ में जुटी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...