कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले BJP का बड़ा ऐलान

0 754

राजस्थान में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद थम गया हो लेकिन शुक्रवार यानी कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर एक बार राजनीति गर्मा गई है. (BJP)

ये भी पढ़ें..यूपी का वो शख्स, जिसने डिजाइन किया था पाकिस्तान का झंडा

दरअसल राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार कहा कि 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी अविश्वासमत का प्रस्ताव लाएगी. इससे पहले प्रदेश BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि गहलोत सरकार अंदरूनी संकट से जूझ रही है, जिस तरह से गहलोत बनाम पायलट विवाद खत्म हुआ है, उसको देखते हुए लगता है कि सरकार विधानसभा में विश्वासमत का प्रस्ताव ला सकती है.

प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्म

वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भापजा (BJP) की ओर से अविश्वासमत का प्रस्ताव लाने के ऐलान से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्मा जाएगी ऐसे संकेत मिल रहे है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने साफ कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. इससे पहले बीजेपी प्रदेश इकाई के प्रमुख सतीश पूनिया ने भी यही बयान दे चुके है.

5 बजे होनी है थी बैठक…
Related News
1 of 587

अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ राजस्थान ...

राजस्थान विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. राजधानी जयपुर में सीएम गहलोत के सरकारी आवास पर आज शाम 5 बजे से यह बैठक होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के शामिल होने को लेकर भी आज सुबह से अटकलें लगाई जा रही थीं.

कहा जा रहा था कि इस बैठक में बगावती तेवर अपनाने वाले विधायकों को नहीं बुलाया जाएगा. लेकिन दोपहर बाद स्थिति साफ हो गई. कांग्रेस की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि विधायक दल की बैठक में सीएम गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात होगी. इसके बाद सभी विधायकों के आने की बातें भी साफ हो गई हैं.

ये भी पढ़ें..BJP के 40 विधायकों से गहलोत ने किया संपर्क ! अब भाजपा पर मंडराया बड़ा संकट

ये भी पढ़ें..सुशांत के वकील का बड़ा दावा, खुदकुशी नहीं बल्कि हुई थी हत्या, सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...