राहुल का BJP पर जोरदार हमला, कहा- मैंने गीता पढ़ी है…भाजपा का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं

0 156

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि बीजेपी और आरएसएस का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे। फ्रांस के पेरिस में साइंसेज पोओ यूनिवर्सिटी में छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने गीता पढ़ी है। मैंने कई उपनिषद पढ़े हैं और कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं। बीजेपी जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है।

 

बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है

केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैंने कहीं भी किसी हिंदू किताब में नहीं पढ़ा है, किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से नहीं सुना है कि आपको उन लोगों को आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए जो आपसे कमजोर हैं। बीजेपी और आरएसएस का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं और सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी और आरएसएस जो करने की कोशिश कर रहे हैं उसका मुकाबला करने की जरूरत है।

 

ये भी पढ़ें..घोसी उपचुनाव परिणाम पर के बाद अखिलेश यादव ने कह डाली ये बड़ी बात

 

Related News
1 of 606

इसके लिए राजनीतिक कल्पनाशक्ति की आवश्यकता है। ऐसा करना बहुत जरूरी है। भाजपा व आरएसएस निचली जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों की अभिव्यक्ति व भागीदारी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे लिए, जहां किसी दलित या मुस्लिम या किसी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है या उस पर हमला किया जा रहा है, वह वह भारत नहीं है जिसे मैं चाहता हूं।

 

उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना

 

मुझे नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीतिक कल्पना की जरूरत है, वह फिलहाल मौजूद है। हमें उस राजनीतिक कल्पना को फिर से बनाने की जरूरत है जो समस्या का समाधान करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए यह भारत की केंद्रीय समस्या है जो किसी भी अन्य समस्या से बड़ी है। उन्होंने कहा, ”हिंदू राष्ट्रवादी शब्द, यह गलत शब्द है, वह हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं, उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी रविवार को नीदरलैंड पहुंचे। वह लीडेन यूनिवर्सिटी में एक इंटरैक्टिव सत्र में हिस्सा लेंगे।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...