धार्मिक मेले में रागिनी के नाम पर फूहड़ डांस,कमेटी व विधायक के समर्थक भिड़े

0 26

मेरठ — जिले में सरधना के ऐतिहासिक बूढ़ा बाबा मेले में गुरुवार रात रागिनी कार्यक्रम में संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने अश्लील डांस का आरोप लगाते हुए बखेड़ा कर दिया जिसके बाद लोग भड़क गए और कुर्सियां तोड़ डालीं।

रागिनी कमेटी के लोगों और सोम सेना के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस और पीएसी लेकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने डांस बंद कराकर रागिनी में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति शुरू कराई।

पुलिस के अनुसार बूढ़ा बाबा मेले में रात करीब आठ बजे देहाती रागिनी कार्यक्रम शुरू हुआ था। शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला और मौ. शकील सैफी ने किया। कार्यक्रम में आरसी मेरठ रागिनी पार्टी ने प्रस्तुति देनी शुरू की। रात करीब 11:30 बजे संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक ने कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा अश्लील डांस करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

देखते ही देखते करीब दो दर्जन कार्यकर्ता भी पहुंच गए। नाराज कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़ डालीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं और रागिनी कमेटी के सदस्यों में मारपीट हो गई जिसको लेकर अफरातफरी मच गई।

Related News
1 of 1,456

इस बीच कार्यक्रम में हंगामे की सूचना पर पुलिस और पीएसी भी पहुंच गई। वहीं पुलिस ने डांस बंद कराते हुए धार्मिक पाठ शुरू करा दिया। इस बीच कार्यक्रम में आधे से ज्यादा लोग जा चुके थे। एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने फोन पर स्थिति की जानकारी ली

दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट

संगीत सोम सेना का आरोप है कि रागिनी कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अश्लील डांस करना शुरू कर दिया। बूढ़ा बाबा मेले में फूहड़ डांस देख संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक भड़क गए और हंगामा कर दिया। इस दौरान रागिनी कमेटी के सदस्यों और सोम सेना के कार्यकर्ताओं में मंच पर ही मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली।

रागिनी कार्यक्रम के संचालक दीपक शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद जैन, संयोजक संजीव पंवार सहित सिराजुद्दीन कुरैशी, हाजी अकबर चौधरी, योगेश वर्मा, मुखिया वैभव त्यागी, अली शाह, अनिल प्रजापति, मलखान सैनी, शावेज अंसारी आदि मौजूद रहे। 

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...