क्वारन्टीन एम्बुलेंस देख फरार हुई सुपरवाइजर, उसके बाद जो हुआ…

0 22

एटा–खबर एटा जनपद से है जहाँ ढाई महीने से मेडीकल लेकर अनुपस्थित चल रही आंगनवाड़ी की सुपरवाइजर दूसरे जनपद फरुखाबाद की रहने वाली बाल विकास एवं पुस्टाहार बिभाग में डियूटी जॉइन करने पहुची तभी डीपीओ ने शाशन और डीएम के आदेश द्वारा अन्य जनपद और प्रान्त से आये प्रवासियों के आने वाले आदेश का पालन करते हुए डीपीओ ने सुपरवाइजर को क्वारन्टीन quarantine करने के आदेश पर ऑफिस पहुँची एम्बुलेंस को देख सुपरवाइजर मौके से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें-DM-SSP ने की निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

वही डीपीओ ने सुपरवाइजर के गायब होने के मामले की शाशन को रिपोर्ट भेजकर लापरवाह महिला सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है,वही डीपीओ संजय सिंह ने अन्य जनपदों से आने वाले कर्मियों को शाशन और जिलाधिकारी के आदेश का पालन करने के आदेश दिए है।

Related News
1 of 89

आपको बता दें कि ये पूरा मामला एटा विकास भवन में स्थित बाल विकास एवं पुस्टाहार बिभाग का है जहाँ जैथरा बाल विकास परियोजना पर तैनात मुख्य सेविका मुन्नी पाल ढाई महीने से मेडीकल लेकर अपने गृह जनपद फरुखाबाद रहकर अनुपस्थित चल रही थी और सुपरवाइजर, मुख्यसेविका मुन्नीपाल आज एटा डीपीओ ऑफिस जा पहुची। वही डीपीओ को जैथरा परियोजना पर जॉइन करने के लिए डीपीओ को आवेदन दिया तभी एटा डीपीओ संजय सिंह ने कोविड19 यानि कि कोरोना बीमारी फैलने का हवाला देते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती के अन्य जनपद और प्रान्त से आये प्रवासियों की थर्मल स्किर्निंग के बाद उनकी जरनी हिस्ट्री के बाद उन्हें 14 दिन के लिए कोरन्टीन quarantine के आदेश का पालन करते हुए डीपीओ संजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा को अन्य जनपद फरुखाबाद से आई मुख्य सेविका के डियूटी जॉइन करने मामले को अवगत कराया।

 

तभी सीडीओ मदन वर्मा ने सीएमओ अजय अग्रवाल को फोन कर मुख्य सेविका मुन्नी पाल को कोरन्टीन quarantine करने के लिए एम्बुलेंस भेजने के आदेश दिए थे। तभी विकास भवन कार्यालय पर कोरन्टीन कराने की सेवा में लगी एम्बुलेंस विकास भवन कार्यालय पहुचने पर मुख्य सेविका मुन्नी पाल कोरन्टीन quarantine एम्बुलेंस को देखकर हड़बड़ा के अपनी निजी कार में बैठकर फरार हो गई। जिसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ने मुख्य सेविका के गायब होने की हरकत को शाशन और एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती को पत्र भेजकर लापरवाह मुख्य सेविका के खिलाफ महामारी आपदा की कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही की माँग की है और वही डीपीओ ने अन्य जनपदों से आने वाले कर्मियों को ग्रह जनपद में रहकर लगातार डियूटी कर शाशन और जिलाधिकारी सुखलाल भारती के आदेश का पालन करने के आदेश दिए है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...