Pune Bridge Collapse: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक टूटा… करीब 30 लोग बहे, 6 की मौत

126

Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे जिले के मशहूर पर्यटन स्थल कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल रविवार दोपहर अचानक ढह गया। इस घटना में करीब 25 पर्यटक बह गए हैं। वहीं, 6 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितनी मौतें हुई हैं। कुछ लोगों को निकाला गया है। यह घटना मावल के तालेगांव दाभाड़े कस्बे की है। लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है।

Pune Bridge Collapse: काफी पुराना था पुल

मावल पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत जाधव ने बताया कि आज रविवार होने के कारण प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बने पुराने पुल पर करीब सौ से अधिक पर्यटक पहुंचे थे। यह पुल काफी पुराना है और पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया है। बारिश के बाद नदी में पानी का तेज बहाव देखने के लिए जरूरत से ज्यादा लोगों के पुल पर पहुंच जाने के कारण यह पुल अचानक ढह गया। अब तक करीब 12 लोगों को नदी से निकालकर पावना अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो की मौत हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें नदी में बह गए बाकी पर्यटकों की तलाश कर रही हैं।

Pune Bridge Collapse: सीएम फडणवीस ने निर्देश

Related News
1 of 82

इस हादसे का संज्ञान देते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से कई लोग बह गए हैं। इस घटना में कुछ लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिलाधिकारी की टीम मौके पर मौजूद है और मौके पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। इस पुल को खतरनाक घोषित किया गया था और पुल पर न जाने की चेतावनी भी दी गई थी। चूंकि आज रविवार था, इसलिए पुल पर अधिक लोग पहुंच गए थे, जिसके कारण पुल ढह गया।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...