UP Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के 46 जिलों में बारिश की चेतावनी, बीते 48 घंटे में आंधी-बिजली से 41 की मौत
UP Today Weather Update: प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। यूपी में प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है। इसका असर दिखने लगा है। बीते 48 घंटों में आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की जान चली गई है। इस बीच मौसम विभाग राजधानी लखनऊ समेत 46 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी है। यूपी बीते 24 घंटों में 46 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बरेली में 149 मिमी रिकॉर्ड की गई।
UP Today Weather Update: आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 46 जनपदों में आने वाले चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। हालांकि बीते 24 घंटों में राज्य के 46 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। लेकिन आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई।
UP Today Weather Update: इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने जिन 46 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी है उसमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर एवं कानपुर देहात, चित्रकूट,वाराणसी, जौनपुर, संतरविदास नगर, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, औरैया, बाराबंकी, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रूखाबाद, सीतापुर , महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, झांसी, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटाह, और गोंडा अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)