प्रधानाचार्य ने वाट्सएप ग्रुप पर डाली दलित विरोधी पोस्ट,छात्रों ने किया हंगामा

0 35

हाथरस–यूपी के हाथरस शहर के अक्रूर इंटर कालेज के प्रिंसिपल की वाट्सएप ग्रुप पर डाली गयी दलित विरोधी एक पोस्ट के वायरल होने से कालेज में बखेड़ा खड़ा हो गया है। कालेज के दलित छात्र प्रिंसिपल के विरोध में उतर आये है। 

Related News
1 of 1,456

छात्रों ने कालेज कैम्पस में प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका है। मामले में पुलिस प्रशासन चौकन्ना हुआ है। एसडीएम ने कालेज आकर जाँच पड़ताल की है और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।दरअसल ये छात्र दलित जाति के है और कालेज के प्रिंसिपल की दलित विरोधी उस पोस्ट से गुस्से में है जो उन्होंने कालेज टीचर आदि के वाट्सएप ग्रुप पर डाली है। छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल ने अपनी इस पोस्ट में जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। छुआछूत के लिए दलित छात्रों को क्लास में नीचे बिठाने की टिप्पणी की है जो गलत है।

कालेज के दलित शिक्षकों ने इस पोस्ट की पुष्टि की है और बताया है कि इस पोस्ट में प्रिंसिपल ने छुआछूत की बात की है और दलित छात्रों को नीचे बिठाने की बात की है। बहरहाल कालेज कैम्पस में छात्रों के विरोध के चलते चौकन्ना हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने कालेज आकर मामले की जाँच पड़ताल की है। प्रिंसिपल दो दिन के अवकाश पर है। एसडीएम का कहना है कि प्रिंसिपल का यह कृत्य घृणित कृत्य है। मामले में तहरीर ली जा रही है और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही होगी। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...