प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम आवास योजना’ केअंतर्गत 75 हजार लोगों को सौपी घरों की चाभी

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत किया ।

0 146

देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुरुआत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा यहां जो प्रदर्शनी लगी है, वो आजादी के अमृत महोत्सव में 75 साल की उपलब्धियां और देश के नए संकल्पों को भलीभांति प्रदर्शित कर रही है।

पीएम ने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है। आज अटल जी के स्मृति में बाबा भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी में अटल बिहारी वायपेयी चेयर स्थपित की जा रही है।

पीएम आवास योजना के तहत लोग हुए लखपति:

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे इस बात की ख़ुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% घरों पे महिलाओं का मालिकाना हक होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रेदश में 2017 से पहले जो सरकार थी वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नही चाहती थी। उनसे गरीबों के लिए घर बनवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती थी।

Related News
1 of 1,289

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीए की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा घर बनवाकर गरीबों को सौपा भी जा चूका है। वहीं शहरों में 1करोड़ 13लाख घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसके बाद  प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं। वहीं अभी भी मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनके पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग लखपति बने हैं

पीएम ने नये योजनाओं का किया लोकार्पण:

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत चयनित 75 हजार लाभार्थियों की चाभी वितरण कर उनसे बात-चित भी किया। इस बीच लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अबंडेकर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चेयर का भी डिजिटल उद्घाटन किया। उसी दौरान पीएम मोदी ने आगरा,कानपुर और ललितपुर के लाभार्थियों से भी संवाद किया।

अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...