लखनऊः बार की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त हुए आर. चंद्रा और शमशाद आलम

0 38

लखनऊ–सेना कोर्ट स्थित ए०एफ०टी० बार के महामंत्री पंकज कुमार शुक्ला ने कठोर कार्यवाही करते हुए बार की गरिमा और सम्मान के विपरीत गैर जवाबदेही पूर्ण कार्य करने वाले पूर्व सदस्य श्री आर०चंद्रा और श्री शमशाद आलम को प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।

Related News
1 of 443

मामला यह था कि बार के कई सदस्यों ने व्यक्तिगत आलमारी रखने के लिए बार को आवेदन दिया था जिसकी अनुमति दिया जाना बार के लिए संभव नहीं था इसलिए आर०चन्द्रा को अपनी आलमारी हटाने का प्रस्ताव प्रबंध-कार्यकारिणी समिति ने 31 जनवरी, 2020 को बहुमत से पारित कर दिया। जिसके क्रम में दोनों को पत्र जारी करके अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया लेकिन उन्होंने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। वहीँ दूसरी तरफ नोटरी शमशाद आलम पर मुवक्किल से नोटरी शुल्क के रूप में एक हजार रुपए ऐंठने का आरोप था लेकिन उन्होंने भी अवसर दिए जाने के बावजूद अपना पक्ष नहीं रखा l

बार के सचिव पंकज शुक्ला का कहना है कि यह निर्णय सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुरूप लिया गया है, जिसमे बार के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। उनके द्वारा बार के निर्णय की उपेक्षा करना बार के सदस्यों को अपमानित करने जैसा था इसलिए दोनों को बार की सदस्यता से बर्खास्त करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था। इसी के साथ तत्काल प्रभाव से उनके बार परिसर में प्रवेश और बार में उपलब्ध सुविधाओं के प्रयोग पर भी रोंक लगा दी गई हैl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...