MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में लगा महाजाम … बारातें फंसी, कई शादियां हुई कैंसिल

153

MahaKumbh Jam : महाकुंभ के चलते प्रयागराज में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जाम का असर सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट , जौनपुर और रीवा तक की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। भारी भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया। जबकि श्रद्धालु पैदल ही संगम की ओर जाने को मजबूर हैं।

MahaKumbh Jam : कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

शनिवार को एकादशी के मौके पर उमड़ी अपार भीड़ के चलते शहर की सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अगले दिन रविवार होने के कारण संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की आमद और बढ़ गई, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई। इस जाम ने आम नागरिकों से लेकर कारोबारियों तक को प्रभावित किया।

भारी भीड़ के चलते कई शादियां टली

यहां तक शादी-ब्याह के आयोजनों में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी जाम के चलते बारातें समय पर नहीं पहुंच रही है, जिसके चलते कई परिवारों को अपनी शादियां कैंसिल करनी पड़ीं। इससे न सिर्फ परिवारों को आर्थिक और मानसिक परेशानी हुई, बल्कि शादी-ब्याह से जुड़े कारोबार को भी भारी नुकसान हो रहा है।

Related News
1 of 1,897

प्रयागराज में विवाह के लिए पहले से बुक हो चुके गेस्ट हाउस, बैंक्वेट हॉल और मैरिज हॉल में कार्यक्रम रद्द करने पड़े। बारातियों के समय पर न पहुंच पाने, बैंड-बाजा, खानपान और हलवाई की सेवाएं बाधित होने से परिवारों को बड़ा आर्थिक और मानसिक झटका लगा। कई परिवारों को शादी की तारीख आगे बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा।

MahaKumbh Jam : प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना जाम

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बिना तैयारी के यात्रा न करें। अगर आप महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने साथ पर्याप्त पानी, भोजन और धैर्य जरूर लेकर जाएं, क्योंकि किसी को अंदाजा नहीं है कि ट्रैफिक कितना लंबा होगा। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए शहर में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखना है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...