प्रतापगढ़ःरेलवे ट्रेक पर मिले दो छात्राओं के शव,हत्या की आशंका

0 34

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में नीमा गोलपालपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक  पर संदिग्ध दशा में दो छात्राओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर मौके को स्कूली बैग और विखरी किताबे बरामद हुई।दो छात्राएं सुल्तानपुर जिले की रहने वाली है । हत्या कर शव को ट्रैक पर फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर के लम्भुआ इलाके की कबिता वर्मा और अर्चना हरिजन सर्वोदय इंटर कालेज में इंटर की छात्राएं थी। दोनों में गहरी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आनाजाना भी था। बीते शनिवार को कबिता अपनी सहेली अर्चना के घर गई थी और रात में उसी के घर रुकी थी अगले दिन सुबह बबिता को छोड़ने उसके घर जाने को निकली थी। दोनों घर तो नही पहुची लेकिन सोमवार को प्रतापगढ़ के नीमा गोपाल पुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के पास शव पाया गया।

Related News
1 of 1,456

 जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो इलाकाई पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। अर्चना और कविता के पिता सूचना पाकर बदहवास मोर्चरी पहुंच गए अर्चना के पिता का दावा है कि अगर उसे मरना ही होता तो गांव के नजदीक भी रेल लाइन है उतनी दूर मरने क्यों जाती ये सब कैसे हुआ उसे पता नही तो वही कविता का पिता भी कुछ कह पाने की स्थित में नही है। जबकि मौके पर इस हृदय विदारक मंजर को देखकर लोगो के मुह से आह निकल जा रही थी और लोग तरह की चर्चाओं में मशगूल दिखे।

इस घटना को पुलिस के आलाधिकारी प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है। अभी ये मामला आत्म हत्या का लग रहा है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

एक ओर पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है तो वही अर्चना का पिता श्रीराम खुद इस पर सवाल खड़ा कर रहा है कि अगर बेटी को ट्रेन से ही कटकर मरना होता तो गांव के नजदीक से गुजरी रेल ट्रैक पर जाती आखिर इतनी दूर दूसरे जिले में जाकर क्यो आत्महत्या करती। श्रीराम के दावे से दोनों छात्रओं की अपहरण के बाद हत्या को बल इसलिए भी मिलता है घर से निकलने बाद दोनों कहा थी रात तक और सुबह ट्रैक पर शव मिला। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर भी काफी कुछ स्पस्ट हो सकेगा कि दोनों के साथ क्या क्या हुआ और मौत कैसे हुई।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...