पुलिस की सतर्कता से धरे गए लुटेरे

0 15

उन्नाव– दिनदहाड़े स्कूटी सवार लुटेरों ने महिला से नगदी जेवर व मोबाइल लूट लिया। विरोध जताने पर महिला पर तमंचे तान दिया और जान से मार देने की धमकी देकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो लूटेरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटेरो के पास से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है।

Related News
1 of 1,456

 बता दें कि अचलगंज थानाक्षेत्र के ग्राम शिवदीन खेड़ा निवासी अुर्जन की पत्नी गीता शनिवार को अपने 11 वर्षीय पुत्र शोभित को साथ लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी खेड़ा मजरे मगरवारा अपने रिश्तेदार देशराज उर्फ बब्बन पुत्र स्व. रामस्वरूप की बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। टैम्पों से उतरने के बाद दोनो मां बेटे पैदल देवीखेड़ा जा रहे थे। जैसे ही दोनो सुनसान जगह पहुंचे स्कूटी सवार पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने हमला बोल दिया। स्कूटी सवार लूटेरो ने महिला के बेटे की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और गीता से बैग लूट लिया। बैग में पांच हजार रूपये नगद ,चांदी की पायल और मोबाइल था जिसे लुटेरों ने ले लिया। इसके बाद लूटेरे स्कूटी से फरार हो गये। घटना की शिकार महिला गीता पत्नी अर्जुन ने मगरवारा चौकी पहुंचकर स्कूटी सवार लुटेरों द्वारा तमंचे के बल पर बैग लूट लेने की सूचना दी। दिन दहाड़े महिला से हुई लूट की घटना की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस में हड़कम्प मच गया। मगरवारा पुलिस ने लुटेरों को पकडने के लिए घेराबन्दी की तभी मगरवारा चौकी में तैनात सिपाही शहंशाह को स्कूटी सवार लुटेरे मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए दिखाई दिये। जिसकी सूचना सिपाही शहंशाह ने चौकी प्रभारी मगरवारा व कोतवाली प्रभारी को दी। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए और घेराबंदी कर लूटेरो का रंगे हाथ धर दबोचा। लूट की शिकार महिला गीता ने लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

रिपोर्ट -अनुराज भारती ,उन्नाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...