उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने 318 किमी लंबी नहर का किया उद्घाटन, जानिए कितनी लागत में हुआ तैयार

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को एक बार फिर बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया।

0 146

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को एक बार फिर बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। मोदी ने पहले की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो सरकार में थे, अभी कोई कहेगा कि इसका फीता तो उसने ही काट दिया था तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उनका काम फीता काटना है और हमारा परियोजनाओं को पूरा करना है । मोदी ने कहा वो माफिया को संरक्षण देते थे और आज योगी की सरकार, माफिया की सफाई में जुटी है।

सरयू नहर परियोजना साल 2016:

इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में साल 2016 में शामिल किया गया था। इस परियोजना के तहत 5 नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान है। प्रधानमंत्री सरयू नहर परियोजना 9 जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं। इससे 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

नौ जिलों को होगा नहर के पानी से लाभ:

पीएम ने कहा कि, ‘भारत को और समृद्धशाली बनाएंगे। उन्होंने कहा देश के विकास में पानी की कमी कभी रुकावट नहीं बननी चाहिए। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को नहर प्रोजेक्ट से लाभ होगा और 2 हेक्टेयर से कम भूमि जिन किसानों के पास है उन्हें इसका फायदा होगा।

Related News
1 of 1,289

सपा सरकार पर कसा तंज:

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ फीता काटना होता है। हो सकता है उन्होंने इसका फीता भी बचपन में काट दिया हो।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का काम प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा करना है और हम सिर्फ फीता काटने पर विश्वास नहीं करते हैं।

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...